biography

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi
मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, कुल संपत्ति, घर की कीमत, बेटी, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक (Mukesh Ambani Biography in Hindi) (House, Net Worth, Age, House Price, Per Day Income, Family, Son, Wife, Daughter, Reliance Industries Owner)

‘एक धारणा, जो पुख्ता रही है, वह ये है कि नामचीन शख्स का पुत्र उससे उन्नीस ही रहता है, बीस नहीं।’ मुकेश अंबानी ने इस धारणा के मिथक की पंखुड़ियों को वैसे ही आहत किया है, जैसे गुलाब की पंखुड़ियां हवा के झोंके से बिखर जाती हैं। ‘महान पिता की और भी महान संतान’ इनके बारे में यदि यह कहा जाए तो कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगी (हां, इनके सहोदर अनिल के संदर्भ में भी यही बात दोहराई जा सकती है।) महान पिता धीरूभाई अंबानी की धरोहर को इन्होंने बेहद दक्षता के साथ संभाला है। ये विश्व के पांच धनवान लोगों में से एक भी रह चुके हैं।

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

जीवन परिचय
पूरा नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी
उपनाम मुकु
व्यवसाय भारतीय व्यवसायी
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 169
मी०- 1.69
फीट इन्च- 5’ 7”
वजन/भार (लगभग) 90 कि० ग्रा०
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 19 अप्रैल 1957
आयु (2017 के अनुसार) 60 वर्ष
जन्म स्थान एडेन, एडेन की एक कॉलोनी (अब यमन)
राशि मेष
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, भारत
स्कूल/विद्यालय हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई, भारत
कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई, भारत
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
शैक्षिक योग्यता केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक (बीच में ही छोड़ दी)
परिवार पिता – धीरूभाई अंबानी (भारतीय व्यवसायी)
माता– कोकिला बेन अंबानी
भाई– अनिल अंबानी (भारतीय व्यवसायी)
बहन– नीना और दीप्ती
धर्म हिन्दू
जाति मोध वाणिक
शौंक/अभिरुचि पुस्तकें पढ़ना, मित्रों के साथ मौज-मस्ती करना, फ़िल्में देखना, पुराने हिंदी गाने सुनना, तैराकी करना, पैदल यात्रा करना
विवाद • उन्हें नौकरशाहों से सांठ गांठ करने के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
• वर्ष 2004 में, अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से अलग होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपना प्रभुत्व कायम रखने के लिए उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन इडली सांभर (दक्षिण भारतीय व्यंजन), पैनकी (गुजराती व्यंजन), डोसा, गुजराती व्यंजन, भुनी हुई मूंगफली
पसंदीदा रेस्तरां मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई
पसंदीदा कार मेबैक (Matbach)
पसंदीदा रंग श्वेत
पसंदीदा व्यवसायी धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा
पसंदीदा अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख़ खान
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह तिथि 8 मार्च 1985
पत्नी नीता अंबानी
बच्चे बेटा– आकाश अंबानी और अनंत अंबानी
बेटी– ईशा अंबानी
धन संबंधित विवरण
कार संग्रह बेंटले फ्लाइंग स्पूर, रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, मेबैक 62, बीएमडब्लू 760li
जहाज संग्रह बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट
घर/एस्टेट ₹650 करोड़ (लगभग) कीमत वाली 27 मंजिला इमारत अंटिलिया
संपत्ति (वर्ष 2018 के अनुसार) $40.1 बिलियन (₹2,60,622 करोड़)

बेशक इन्हें एक ऐसा शिशु तो नहीं कहा जा सकता, जो सोने का चम्मच मुख में लेकर पैदा हुआ हो, क्योंकि 19 अप्रैल, 1957 में जब इनका जन्म अदन में हुआ था, तब इनके पिता अपने वतन से दूर संघर्षपूर्ण जीवन जी रहे थे। तथापि ये उस पिता की संतान अवश्य रहे हैं, जिन्होंने इन्हें कारोबारी गुर एवं सलाहियतों का खजाना अपने विलक्षण कृतित्व के माध्यम से सौंप दिया था। यही कारण था कि मुकेश अंबानी इस लायक बन पाए कि इनकी प्रत्येक संतान अपने उत्पन्न होने के समय सोने के चम्मच से निवाला ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकी। पिता के स्वप्न को इन्होंने पूर्ण कर दिखाया।

हिल ग्रैंडा हाई स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् मुकेश अंबानी ने यू.डी. टी. सी. मुंबई से रसायन अभियांत्रिकी में स्नातक स्तरीय उपाधि प्राप्त की। ये एम.बी.ए. के लिए स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय भी गए, लेकिन अपूर्ण शिक्षा के साथ एक ही वर्ष में लौट आए और रिलायंस कंपनी के साथ जुड़ गए। इन्होंने 60 विश्वस्तरीय निर्माण इकाइयों की अगुवाई की, जिससे रिलायंस की निर्माण क्षमता 1 मिलियन टन से 12 मिलियन टन वार्षिक तक जा पहुंची। इन्होंने गुजरात की जामनगर पेट्रोलियम रिफाइनरी को देखते-ही-देखते विश्व की नंबर वन रिफाइनरी बना दिया।

इन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशन के रूप में भारत की विशालतम ‘टेलीकम्युनिकेशन कंपनी’ की स्थापना की। यद्यपि रिलायंस इन्फोकॉम अब इनके भ्राता अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के पास है। अंबानी के नेतृत्व में ही रिलायंस ने खुदरा कारोबार में प्रविष्टि ली व उसका नाम ‘रिलायंस फ्रेश’ रखा। रिलायंस रिटेल ने ‘डिलाइट’ नाम से देशव्यापी श्रृंखला का आरंभ भी किया।

अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग ‘मुंबई इंडियंस’ के फ्रेंचाइजी भी हैं। इन्होंने मुंबई में धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना भी की है। इन्हें कई महत्वपूर्ण पुरस्कार व सम्मान भी प्रदान किए जा चुके हैं।

ये एन.डी. टी.वी. द्वारा सार्वजनिक सर्वेक्षण में वर्ष 2007 के ‘विशिष्ट व्यवसायी’ चुने गए। 2007 में इन्हें यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिजनेस काउंसिल (यू.एस.आई.बी.सी.) का लीडरशिप पुरस्कार दिया गया। 2004 में होटल टेलीकॉम द्वारा वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवॉर्ड भी इन्हें प्रदान किया गया। वॉथस एंड डाटा पत्रिका ने इन्हें टेलीकॉम मैन ऑफ दि ईयर चुना। 2004 में एशिया सोसायटी की तरफ से एशिया सोसायटी लीडरशिप का सम्मान दिया गया। 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘चित्रलेखा पर्सन ऑफ दि ईयर’ चुना।

मुकेश अंबानी ने विश्व का सबसे महंगा घर एंटिला भी मुंबई में बनाया है। इसमें हैल्थक्लब, हैलीपेड व 168 पार्किंग स्थल हैं। इसमें 600 सेवक भी कार्य कर सकते हैं।

मुकेश का विवाह नीता अंबानी से हुआ है, जो रिलायंस उद्योग के सामाजिक व परोपकारिता कार्यों को संभालती हैं। इनकी तीन संतानें आकाश, ईशा व अनंत हैं। निश्चय ही भारतीय कारोबारी की साख को इन्होंने विश्व क्षितिज पर सम्मानित करने का कार्य किया है।

मुकेश अंबानी की परिवारिक जानकारी (Mukesh Ambani Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) धीरूभाई अंबानी
माता का नाम (Mother’s Name) कोकिला बेन अंबानी
बहन का नाम (Sister’s Name) नीना और दीप्ति
भाई का नाम (Brother’s Name) अनिल अंबानी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) नीता अंबानी
बेटी का नाम (Daughter’s Name) ईशा अंबानी
बेटों का नाम (Son’s Name) आकाश अंबानी और अंनत अंबानी
होने वाली बहु का नाम (Daughter In Laws) श्लोका मेहता

मुकेश अंबानी को मिले अवॉर्ड और उपलब्धि (Mukesh Ambani Award and Achievement) 

अवॉर्ड का नाम किसके द्वारा दिए गए अवॉर्ड और किस साल दिया गया अवॉर्ड 
वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इंफ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्स टोटल टेलीकॉम, साल 2004
‘यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड’ यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल, साल 2007
चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्ड गुजरात सरकार, साल 2007
बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर एनडीटीवी इंडिया, साल 2010
बिजनेसमैन ऑफ द ईयर वित्तीय क्रॉनिकल, साल 2010
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस डीन मेडल यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, साल 2010
ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद, साल 2010
मानद डॉक्टरेट (विज्ञान के डॉक्टर) महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा, साल 2010
एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवॉर्ड एशिया सोसाइटी, वाशिंगटन डी.सी., यूएसए
दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की फोर्ब्स सूची में 36 वां स्थान पर साल 2014

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Total Assets and Net Worth)

नेट वर्थ (Net worth) 2,60,622 करोड़
सालाना इनकम (Annual income) 15 करोड़
घर (House) 12,000 करोड़
वैनिटी वैन (Vanity van) एक, 25 लाख रुपए
कुल कारें (Car) 55 करोड़ की कीमत (आठ)
कुल विमान (Plane) बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (तीन)

FAQ

Q : मुकेश अंबानी कौन हैं ?

Ans : भारत के सबसे अमीर आदमियों में से एक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक

Q : मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : नीता अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans : 8,880 करोड़ USD

Q : मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है ?

Ans : 1-2 बिलियन यूएस डॉलर

Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति भारतीय रूपये में कितनी है ?

Ans : 7,18,000 करोड़ रूपये

Q : मुकेश अंबानी की प्रतिमाह सैलरी कितनी है ?

Ans : 164 करोड़ रूपये

Q : मुकेश अंबानी की उम्र कितनी है ?

Ans : 61 वर्ष

Q : मुकेश अंबानी के बेटे का नाम क्या है ?

Ans : आकाश एवं अनंत अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की बेटी का नाम क्या है ?

Ans : ईशा अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की बहु का नाम क्या है ?

Ans : श्लोक अंबानी

Q : मुकेश अंबानी के पोते का क्या नाम है ?

Ans : पृथ्वी आकाश अंबानी

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment