biography

नारायण मूर्ति का जीवन परिचय | Narayan Murthy biography in hindi

नारायण मूर्ति का जीवन परिचय | Narayan Murthy biography in hindi
नारायण मूर्ति का जीवन परिचय | Narayan Murthy biography in hindi

नारायण मूर्ति का जीवन परिचय (Narayan Murthy biography in hindi)

नारायण मूर्ति का जीवन परिचय | Narayan Murthy biography in hindi- नारायण मूर्ति अनाधिशासी अध्यक्ष और प्रमुख परामर्शदाता के रूप में इंफोसिस टेक्नोलॉजीस् लिमिटेड को सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। अपने यशस्वी जीवन के तहत वे साक्षी रहे हैं कि ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक संस्कारों से युक्त रहते हुए भी कुशाग्र बुद्धि वाला व्यक्ति व्यापारिक लाभ के सिद्धांतों से तालमेल बनाए रख सकता है। उद्योग जगत में इन्होंने प्रबंधन व नैतिकता के नए मानदंड स्थापित किए गए. जब ये 60 वर्ष की अवस्था पाने के पश्चात् सेवानिवृत हुए।

नाम (Name) नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति
जन्म तारीख (Date of birth) 20 अगस्त 1946
उम्र( Age) 76 साल (2022 में )
जन्म स्थान (Place of born ) शिदलाघट्टा, चिक्कबल्लापुरा जिला,
कर्नाटक
शिक्षा (Education ) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक ,
M.Tech
स्कूल (School ) शारदा विलासा बॉयज हाई स्कूल, मैसूर
कॉलेज (Collage ) मैसूर विश्वविद्यालय
IIT , कानपुर
राशि (Zodiac Sign) सिंह
गृहनगर (Hometown) शिदलाघट्टा, चिक्कबल्लापुरा जिला,
कर्नाटक
लंबाई (Height) 5 फ़ीट 4 इंच
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग( Hair Color) काला एवं सफ़ेद
नागरिकता(Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast ) ब्राह्मण
पेशा (Occupation) बिज़नेसमैन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)   वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date ) 10 फरवरी 1978
कुल संपत्ति (Net Worth ) $2.47 बिलियन

नारायण मूर्ति का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Narayan Murthy Birth )

एन. आर. नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त, 1946 को हुआ। विद्युत संकाय में इन्होंने 1967 में मैसूर विश्वविद्यालय से अभियांत्रिकी की उपाधि प्राप्त की गई और इन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि आई.आई.टी. कानपुर से 1969 में प्राप्त की। नारायण मूर्ति ने अपने कारोबारी जीवन का आरंभ पुणे स्थित पाटनी कंप्यूटर सिस्टम्स के साथ आरंभ किया। 1981 में नारायण मूर्ति ने अन्य छह सॉफ्टवेयर पेशेवर विशेषज्ञों के साथ मिलकर इंफोसिस की स्थापना की। 1987 में इंफोसिस के द्वारा अपना प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय अमेरिका में खोला गया।

1990 में भारत में उदारवादी अर्थव्यवस्था का दौर आरंभ होने के पश्चात् इंफोसिस की प्रगति की गति भी तेज हो गई और 1993 में कंपनी के द्वारा अपने शेयरों का निर्गम किया गया। 1995 में इंफोसिस के द्वारा भारत के कई शहरों में विकास कार्यालयों की स्थापना की गई और 1996 में अपना प्रथम कार्यालय इंग्लैंड (यूरोप) में भी खोला। 1999 में इंफोसिस प्रथम भारतीय कंपनी के रूप में एन.ए.एस.डी.ए.क्यू. में सूचीबद्ध की गई। 2006 में इंफोसिस का व्यापार 2 बिलियन डॉलर्स के स्तर तक पहुंच गया और कंपनी के कर्मचारियों की संख्या भी 50 हजार के पार हो गई। 2002 में इंफोसिस को सर्वश्रेष्ठ कंपनी घोषित किया गया और ‘बेस्ट एम्पलॉयर्स इन इंडिया-2002’ के सम्मान से नवाजा गया। वर्ष 2002 में ही हेविट के द्वारा व्यापारिक जगत का सर्वेक्षण करवाने के बाद इंफोसिस को ‘इंडियाज मोस्ट रेस्पेक्टिड कंपनी’ के रूप में प्रदर्शित किया गया।

इंफोसिस की उन्नति के साथ नारायण मूर्ति का भी कद व सम्मान बढ़ा। इन्हें कई सम्मान व पुरस्कार भी प्राप्त हुए। जून, 2002 में ‘एशिया साप्ताहिक पत्रिका’ द्वारा इन्हें एशिया के 50 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया। 2001 में नारायण मूर्ति को टाइम व सी. एन. एन. के द्वारा 25 सर्वाधिक प्रभावशाली वैश्विक अधिकारियों में शामिल किया गया। ये भारत के प्रथम व्यक्ति थे, जिन्हें 2003 में इंडो-फ्रेंच फोरम मेडल प्रदान किया गया और अर्नस्ट और यंग द्वारा वर्ष 2003 के लिए इन्हें ‘वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी’ का खिताब दिया गया। अर्थशास्त्रियों के द्वारा जिन 15 वैश्विक नेतृत्वकर्ताओं को चुना गया, इनमें नारायण मूर्ति का स्थान आठवां था । ‘इकॉनोमिक टाइम्स कॉर्पोरेट डोजियर लिस्ट’ में भी इन्हें वर्ष 2004 व 2005 का सर्वश्रेष्ठ सी.ई.ओ. माना गया।

तदंतर इन्होंने नंदन निलेकनी के लिए सी.ई.ओ. का पद रिक्त कर दिया गया, किंतु इंफोसिस जब संकट में फंसी तो नारायण मूर्ति को पुनः याद किया गया। जून, 2013 में नारायण मूर्ति ने इंफोसिस की कमान संभाली और कंपनी के लिए संकटमोचक नारायण साबित हुए। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने बाजार उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,374 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया है । ये बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 3.7 फीसदी अधिक है।

एक और खास बात यह है कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए डॉलर मुद्रा में अपने कमाई गाइडेंस को 6-7 फीसदी पर यथावत रखा है। यही नहीं, कंपनी में चालू वित्त वर्ष के लिए रुपये में अपने कमाई गाइडेंस का 6-10 फीसदी से बढ़ाकर 13-17 फीसदी कर दिया है। इसका अनुकूल असर जुलाई, 2013 में को कंपनी के शेयर भाव पर भी पड़ा। बीएसई में कंपनी के शेयर 10.92% उछल कर 2802.75 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान एक समय कंपनी के शेयर तकरीबन 15 फीसदी की छलांग लगाकर 2,905 रुपये को छू गए थे, जो अप्रैल मध्य के बाद से लेकर अब तक इसका उच्चतम स्तर है। एक खास बात यह भी है कि एन. आर. नारायण मूर्ति ने गत जून महीने में इंफोसिस की कमान फिर से संभाली थी और इनके आते ही इस कंपनी के तिमाही नतीजों में नई जान आती दिखी। जबकि इससे पहले की कई तिमाहियों में इंफोसिस के नतीजे बाजार उम्मीदों से कमतर रहे थे।

नारायण मूर्ति की उपलब्धियाँ (Narayana Murthy awards and achievements) –

साल अवार्ड का नाम अवार्ड देने वाले संगठन
2000 पद्मा श्री अवार्ड भारत सरकार द्वारा
2003 साल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी अवार्ड जूरी साल के एर्न्स्ट एवं युवा विश्व उद्यमी द्वारा
2007 IEEE एर्न्स्ट वेबर इंजीनियरिंग लीडरशिप मान्यता इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर्स की संस्थान द्वारा
2007 CBE (कमांडर ऑफ़ दी ऑर्डर ऑफ़ दी ब्रिटिश एम्पायर) अवार्ड यूनाइटेड किंगडम सरकार द्वारा
2008 सेना के अधिकारी के ऑनर फ़्रांस सरकार द्वारा
2008 पद्मा विभूषण अवार्ड भारत सरकार द्वारा
2009 कॉर्पोरेट नागरिकता के लिए वुडरो विल्सन पुरस्कार विद्वानों के लिए वुडरो विल्सन इंटरनेशनल सेंटर द्वारा
2010 IEEE आनरेरी मेम्बरशिप अवार्ड इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर्स की संस्थान द्वारा
2011 भारत के NDTV इंडियन ऑफ़ दी ईयर्’स आइकॉन अवार्ड NDTV द्वारा
2012 हूवर मैडल मैकेनिकल इंजिनियर्स की अमेरिकन सोसाइटी द्वारा
2013 साल के परोपकारीअवार्ड’ दी एशियाई अवार्ड्स द्वारा
2013 सायाजी रत्न अवार्ड बड़ौदा मैनेजमेंट एसोसिएशन, वड़ोदरा द्वारा
2013 25 महानतम ग्लोबल इंडियन रहने वाले महापुरुष अवार्ड NDTV द्वारा
2016 साल के परोपकारी अवार्ड दी एशियाई अवार्ड्स द्वारा

नारायण मूर्ति की संपत्ति (Narayan Murthy Net Worth )

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की अनुमानित कुल संपत्ति फोर्ब्स के अनुसार 1.55 बिलियन डॉलर थी जो बाद में बढ़कर $2.47 बिलियन डॉलर हो गई । वह भारत की सबसे अमीर सूची में 42वें और विश्व अरबपतियों की सूची में 965वें स्थान पर हैं।

FAQ

नारायण मूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था?

शिदलाघट्टा, चिक्कबल्लापुरा जिला,कर्नाटक

नारायण मूर्ति का पूरा नाम क्या था?

नारायण मूर्ति का पूरा नाम नागवरा रामाराव नारायण मूर्ति है.

नारायण मूर्ति के पिता क्या करते थे?

नारायण मूर्ति के पिता एक शिक्षक थे.

नारायण मूर्ति का विवाह कितने रुपये में सम्पन्न हुआ?

नारायण मूर्ति का विवाह 800 रुपये में सम्पन्न हुआ था जिसको दोनों परिवारों ने आधा आधा बांटा था.

नारायण मूर्ति को 3 वर्ष तक लगातार कौन सा सम्मान मिला?

अमृत रत्न सम्मान

नारायणमुर्ती ने एम टेक की पदवी कहाँ से संपादन की?

नारायणमुर्ती ने एम टेक की पदवी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur ) से प्राप्त की.

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment