Uncategorized

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन

आज हम आप लोगों को वसंत भाग-1 के कक्षा-6  का पाठ-2 (NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन पाठ का प्रश्न-उत्तर (Bachpan Class 6 Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है जो कि कृष्णा सोबती (Krishna Saubati)  द्वारा लिखित है। इसके अतिरिक्त यदि आपको और भी NCERT हिन्दी से सम्बन्धित पोस्ट चाहिए तो आप हमारे website के Top Menu में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Board CBSE
Textbook NCERT
Class Class 6
Subject Hindi
Chapter Chapter 2
Chapter Name बचपन
Number of Questions Solved 30
Category NCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन

1. उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? पाठ से मालूम करके लिखो।

उत्तर

उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेखिका के पहनावे में अनेक बदलाव आए। पहले वे रंग-बिरंगे कपडे पहनती थीं जैसे नीला जामुनी-ग्रे- काला-चॉकलेटी परन्तु अब हलके रंग पहनने लगीं है। पहले वे फ्रॉक, निकर-वॉकर, स्कर्ट, लहँगे, गरारे पहनती थीं परंतु अब चूड़ीदार और घेरदार कुर्ते पहनने लगीं। पहनावे के साथ खाने में भी काफ़ी बदलाव आए।

2. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थीं?

उत्तर

लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोज़े व स्टॉकिंग को धोने और अपने जूतों को पोलिश करने का काम करती थीं।

3. ‘तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।’ यह कहकर लेखिका क्या-क्या बताती हैं?

उत्तर

यह कहकर लेखिका उनके और अभी के समय में अंतर स्पष्ट करती हैं। उस समय मनोरंजन का साधन ग्रामोफ़ोन था परन्तु आज रेडियो और टेलीविज़न ने उसकी जगह ले ली। पहले की कुलफ़ी अब आइसक्रीम हो गयी। कचौड़ी समोसे की जगह अब पैटीज़ ने ले ली है। शहतूत और फ़ाल्से और खसखस के शरबत का स्थान कोक-पेप्सी ने ले लिया है।

4. पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका के चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्यों छेड़ते थे।

उत्तर

लेखिका ने पहली बार चश्मा लगाया था इसलिए वो कुछ अजीब सी लग रही थीं, उन्हें खुद भी अटपटा सा लग रहा था। इस कारण उनके चचेरे भाई उन्हें छेड़ते थे।

5. लेखिका बचपन में कौन-कौन सी चीज़े मज़ा ले लेकर खाती थीं? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।

उत्तर

लेखिका बचपन में चाकलेट और चने जोर गरम और अनारदाने का चूर्ण मज़ा ले-लेकर खाती थीं। रसभरी, कसमल और काफ़ल उनके प्रिय फल थे।

भाषा की बात

1. क्रियाओं से भी भाववाचक संज्ञाएँ बनती हैं। जैसे मारना से मार, काटना से काट, हारना से हार, सीखना से सीख, पलटना से पलट और हड़पना से हड़प आदि भाववाचक संज्ञाएँ बनी हैं। तुम भी इस संस्मरण से कुछ क्रियाओं को छाँट कर लिखो और उनसे भाववाचक संज्ञा बनाओ। 

उत्तर

क्रिया- भाववाचक संज्ञा

चमकना- चमक

भागना- भाग

बदलना- बदल

खरीदना- खरीद

ओढ़ना- ओढ़

2. संस्मरण में आए अंग्रेजी के शब्दों को छाँटकर लिखो और उनके हिंदी अर्थ जानो।

उत्तर

अंग्रेजी शब्द- हिंदी अर्थ

फ्रॉक- लड़कियों के पहनने का घेरदार झबला स्कर्ट लड़कियों के पहनने का घेरदार घाघरा

चॉकलेटी- भूरा

लैमन कलर – नींबू जैसा रंग

ट्यूनिक- ढीला पोशाक

पोलिश- जूते को चमकाने के लिए

ऑलिव ऑयल- जैतून का तेल

कैस्टर ऑयल- रेड़ का तेल

ग्रामोफ़ोन- गाने सुनने का यंत्र

टेलीविजन- दूरदर्शन

आइसक्रीम- कुलफी जैसी

पेटीज- कचौड़ी जैसी

ब्राउन ब्रेड – भूरे रंग का पाव

चेस्टनट- अखरोट का फल

कन्फैक्शनरी काउंटर- मिठाई की दुकान का काउंटर

स्पीड- गति

3. अब तुम नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ो और उनके सामने विशेषण के भेदों को लिखो-

(क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।

दो दर्जन निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(ख) दो किलो अनाज दे दो।

दो किलो, निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

(ग) कुछ बच्चे आ रहे हैं।

कुछ, अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

(घ) तुम्हारा सारा प्रयत्न बेकार रहा।

तुम्हारा सार्वनामिक विशेषण

(ड) सभी लोग हँस रहे थे।

सभी अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

(च) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।

‘बहुत गुणवाचक विशेषण

4. कपड़ों में मेरी दिलचस्पियाँ मेरी मौसी जानती थीं।

इस वाक्य में रेखांकित शब्द ‘दिलचस्पियों’ और ‘मौसी’ संज्ञाओं की विशेषता बता रहे हैं, इसलिए ये सार्वनामिक विशेषण हैं। सर्वनाम कभी-कभी विशेषण का काम भी करते हैं। पाठ में से ऐसे पाँच उदाहरण छाँटकर लिखो।

उत्तर

• मैं तुमसे कुछ इतनी बड़ी हूँ कि तुम्हारी दादी भी हो सकती हूँ नानी भी।

• बचपन में हमें अपने मोजे खुद धोने पड़ते थे।

• हम बच्चे इतवार की सुबह इसी में लगाते।

• कुछ एकदम लाल, कुछ गुलाबी, रसभरी कसमल।

• मैंने अपने छोटे भाई का टोपा उठाकर सिर पर रखा।

Important Link…

Disclaimer:  Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment