सुब्रत राय का जीवन परिचय (Subrata Roy Biography in Hindi)
सुब्रत राय का जीवन परिचय | Subrata Roy Biography in Hindi-सुब्रत राय ने अपनी यात्रा का आरंभ 1978 से किया, जब इन्होंने पैरा-बैंकिंग के क्षेत्र में सहारा इंडिया को उत्तर प्रदेश में संक्षिप्त पूंजी से आरंभ किया था, उस समय इनके पास सिर्फ तीन ही कर्मचारी थे। आज वही 1978 का सहारा, सहारा समूह बन चुका है और वृहद व्यापारिक गतिविधियों का संचालन गृह, मनोरंजन एवं मीडिया के क्षेत्र में कर रहा है।
सुब्रत राय के बारे में संक्षिप्त जानकारी
नाम
सुब्रत राय
जन्म
10 जून 1948 ईस्वी
जन्म स्थान
बिहार का अररिया जिला
शिक्षा
इंजीनियरिंग की डिग्री
माता
छवि राय
पिता
सुधीर चंद्र रॉय
पेशा
बिज़नस मैन
कंपनी
सहारा ग्रुप
पत्नी
स्वप्ना रॉय
सहारा समूह के पास एक निजी एयरलाइन भी थी, जो कुछ समय पूर्व जेट एयरवेज को विक्रय कर दी गई, लेकिन अब भी सहारा समूह मनोरंजन, न्यूज टेलीविजन चैनल्स, समाचार-पत्र और जैसा की दावा किया जाता है सहारा समूह के पास 33,000 एकड़ का रियल एस्टेट का भारत में कारोबार है। सहारा समूह के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम व भारतीय हॉकी टीम की प्रायोजकता भी की जाती रही है। अब क्रिकेट टीम से इन्होंने स्वयं को पृथक कर लिया है। अब इनका रुझान बीमा, गृह ऋण, वित्त, उपभोक्ता उत्पाद, खेलकूद संसाधन और स्वास्थ्य कर व्यवसायों की ओर भी होने लगा है।
सहारा समूह का प्रतिष्ठित रियल एस्टेट का कार्य भारत में नामतः ‘एंबी वैली प्रोजेक्ट’ के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के साथ भारतीय मनोरंजन उद्योग और खेलकूद प्रभाग (पूर्व ओलंपिक पदकों के विजेता खिलाड़ियों सहित) के कई नामचीन लोग भी बतौर ब्रांड एंबेसेडर्स के रूप में जुड़े हुए हैं।
सहारा समूह का लखनऊ में विशाल भवन है। जिसे सहारा सिटी के नाम से जाना जाता है। सुब्रतो रॉय अपनी चमकदार जीवन शैली के कारण भी विख्यात रहे हैं। इनके दो पुत्रों का विवाह जिस भव्यता के साथ हुआ, वह काफी चर्चित रहा। इसमें भारत के चमकदार नामों वाली शख्सियतों ने उपस्थिति दर्ज कराई और शादी पर सैकड़ों करोड़ रुपया खर्च हुआ। सुब्रतो रॉय को सहारा समूह का प्रमुख अभिभावक भी कहते हैं।
हालिया दौर में वित्तीय संकट से इन्हें गुजरना पड़ रहा है और माननीय न्यायालय की टिप्पणियों से भी समूह की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है।
सम्मानऔरपुरस्कार
डॉक्टरेट की मानद उपाधि (2013,यूनिर्वसिटी ऑफ़ ईस्ट लंडन)
दि बिजनेस आइकॉन ऑफ दि ईयर (2011,लंदन)
डी लिट की मानद उपाधि (2011,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा)
2012 में इंडिया टुडे के द्वारा भारत के दस सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों में शामिल।
2004 में टाइम पत्रिका (अँग्रेजी) द्वारा “भारतीय रेलवे के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता” के रूप में नामांकित।
Disclaimer:Target Notesdoes not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide Notes already available on the Book and internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com
इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..