Contents
सुनील भारती मित्तल का जीवन परिचय (Sunil Mittal Biography in Hindi)
सुनील भारती मित्तल का जीवन परिचय- Airtel ka Malik kaun hai – टेलीकॉम उद्योग को महानतम ऊंचाइयां देने के लिए लोग इन्हें जानते हैं। ये भारती समूह के संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक रहे हैं। सूचना तंत्र की दुनिया में इनका एक नन्हा कदम आगे चलकर विराट डग साबित हुआ। सूचना उद्योग में क्रांतिकारी परिवर्तनों के लिए आम व्यक्ति इनको धन्यवाद देता है। इन्होंने सूचना तंत्र के कारोबार से दौलत का ऐसा पहाड़ भी खड़ा कर लिया, जिसकी भारत में 1990 में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन धन कमाने के अलावा ये परोपकारिता के कार्य भी करते हैं। इन्होंने 200 मिलियन रुपये आई.आई.टी. दिल्ली को प्रदान किए थे, ताकि ‘भारती स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट’ की इमारत बनाई जा सके। कारोबारी व्यक्ति होते. हुए भी इनके विचार आध्यात्मिक हैं और ये दया व सहिष्णुता के विचारों के हामी हैं और सादगी से जीवन गुजारते हैं। भारतीय पारिवारिक मूल्यों में भी इनकी गहरी आस्था है।
पूरा नाम – सुनील भारती मित्तल |
जन्म – 23 अक्टूबर 1957 |
जन्म स्थान – लुधियाना, पंजाब (भारत) |
उम्र – 66 वर्ष, 2023 में |
व्यवसाय – एयरटेल कंपनी के मालिक तथा भारतीय व्यापारी |
शिक्षा – बैचलर ऑफ आर्ट एंड साइंस |
धर्म – हिंदू |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण – एयरटेल के सीईओ है तथा प्रमुख भारतीय व्यापारी हैं, सीईओ ऑफ़ भारती इंटरप्राइजेज |
नेटवर्थ – US $14.8 विलियन के लगभग |
वैवाहिक स्थिति – विवाहित |
सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर, 1957 में लुधियाना में हुआ । इनके पिता सतपाल मित्तल सांसद रहे हैं। सुनील ने उच्च शिक्षा हेतु हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का रुख करने से पहले पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण की थी। सुनील भारती मित्तल को पिता के पदचिह्नों पर चलकर राजनीति में प्रवेश नहीं करना था। किशोर उम्र ही सुनील ने कारोबार करने का स्वप्न देखना आरंभ कर दिया था। स्नातक स्तरीय शिक्षा के पश्चात् सुनील ने अपने मित्र के साथ साइकिल का कारोबार आरंभ किया और इसके लिए उधार पर पूंजी का प्रबंध भी किया।
यह 1970 का दौर था, लेकिन 1979 में सुनील को यह समझ आ गया कि ये कारोबार सीमित स्तर पर ही बने रहने वाला है। अतः ये कुछ वर्ष लुधियाना से निकलकर मुंबई में रहे और फिर मुंबई व नई दिल्ली में आयात और वितरण का कार्य आरंभ किया। 1982 तक सुनील भारती मित्तल ने छोटे जनरेटर्स को जापान से आयात कर इनके वितरण का कारोबार जोर-शोर से करना आरंभ कर दिया था। इस कारोबार को करते हुए ये विज्ञापन और बाजार विकसित करने की क्रियाओं से भी वाकिफ हो गए। जब तक सरकार ने जनरेटर्स का आयात बंद करके दो कंपनियों को जनरेटर्स बनाने का लाइसेंस नहीं दिया, तब तक सभी कुछ बढ़िया चलता रहा था।
सुनील मित्तल फिर ताइवान भ्रमण पर गए तो इन्होंने पुश बटन वाले टेलीफोन देखे। उस समय भारत में डायल वाले फोन ही इस्तेमाल में आते थे, जो फोन पर घूमते थे। नंबर मिलाने में समय भी ज्यादा लग जाता था। फिर क्या था, इन्होंने भारती टेलीकॉम लिमिटेड का गठन किया और ‘सीमेंस ए जी’ जर्मनी की कंपनी के साथ मिलकर ‘पुश बटन’ वाले फोंस का निर्माण करना आरंभ कर दिया और 1990 तक मित्तल द्वारा फैक्स मशीनें, कार्डलैस फोंस और दूसरे संचार साधन बनाने आरंभ कर दिए गए थे।
1992 में परिवर्तन का दौर उस समय आया, जब भारत सरकार ने मोबाइल फोन सेवा भारत में भी लांच करने के लिए लाइसेंस देने का मन बनाया। दिल्ली का सेल्युलर लाइसेंस फोन प्राप्त करने के लिए सरकार ने एक शर्त यह रखी कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले को टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में पूर्व अनुभव अवश्य ही हो। सुनील मित्तल ने फ्रांसीसी कंपनी विवेंडी के साथ अनुबंध कर लिया।
दो वर्ष पश्चात् सुनील मित्तल को अधिकारिता भी प्राप्त हो गई। 1995 में एयरटेल के नाम से भारती सेलुलर लिमिटेड वह पहली कंपनी बन गई, जिसके ग्राहकों की संख्या 2 मिलियन तक जा पहुंची थी। इनकी कंपनी के कारण यह भी संभव हुआ कि एस.टी.डी. और आई. एस. डी. सेलुलर कॉल की दरें पर्याप्त रूप से कम हो गईं और यह कार्य हुआ ‘इंडिया वन’ के ब्रांड नेम से। 2001 में कंपनी ने सिंगापुर टेलीकॉम इंटरनेशनल के साथ 650 मिलियन डॉलर्स का संयुक्त उपक्रम भी स्थापित किया और समुद्री केबल्स के जरिए भारत चेन्नई के माध्यम से सिंगापुर के साथ भी जुड़ गया।
इस प्रकार अपने प्रत्येक कार्य को प्रभावी रूप से निष्पादित करने के लिए इन्हें 2000 में ‘स्टार ऑफ एशिया’ का खिताब बिजनेस वीक द्वारा प्रदान किया गया। 2002 में इन्हें ‘आईटी मैन ऑफ दि ईयर’ का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। 2002 में ही इन्हें सर्वश्रेष्ठ सी. ई. ओ. का पुरस्कार भी वर्ल्ड एच. आर. डी. कांग्रेस द्वारा प्रदान किया गया।
इस प्रकार कई पुरस्कार व सम्मान इन्हें प्रदान किए गए। इन्होंने 100 वर्ष से चले आ रहे सरकारी एकाधिकारवाद को समाप्त कर दिया। अब इनकी कंपनी ने नए क्षेत्रों में भी अपना कारोबारी साम्राज्य स्थापित करना आरंभ कर दिया और यह स्वतंत्र सह-उपक्रम की कंपनी भी बन गई।
कार्य के प्रति इनकी संपूर्ण निष्ठा रहने के उपरांत भी सुनील भारती मित्तल बेहद शांत प्रवृत्ति के सहज-सरल व्यक्ति हैं, जो जमीन से जुड़े हुए हैं। धन का अहंकार इन्हें छू भी नहीं गया है। इनका कहना है कि योग के नियमित अभ्यास से वैराग्य और शांति को प्राप्त कर पाते हैं। ये अपने सहयोगी परिवार के लिए कृतज्ञता का भाव रखते हैं । इनके एक पुत्री व जुड़वां बेटे हैं, किंतु इनके साथ इन्हें ज्यादा समय नहीं गुजार पाने का अफसोस भी रहता आया है। आर्थिक सुधारों के पश्चात् भारत में कारोबार की नई संभावनाओं के द्वार खुले रहे हैं और उनमें खुदरा व्यापार पर इनकी भी निगाहें लगी हुई हैं।
पुरस्कार और सम्मान
- 2007: भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया
- एनडीटीवी बिजनेस लीडर पुरस्कार के तहत उन्हें “ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया लीडर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- उन्हें जीएसएमए अध्यक्ष के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
- 2006 में फॉर्च्यून पत्रिका ने “एशिया बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया
- वॉयस एवं डाटा ने 2006 में “टेलीकॉम मैन ऑफ़ द ईयर” चुना
- फ्रॉस्ट और सुलिवन एशिया प्रशांत आईसीटी पुरस्कार, 2006, में ‘सीईओ ऑफ़ द ईयर”।
- टेलीकॉम एशिया पुरस्कार, 2005, में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम सीईओ।
- भारत संस्थागत निवेशक, 2005, में “सर्वश्रेष्ठ सीईओ”।
- इकनोमिक टाइम्स, 2005 के “बिज़नेस लीडर ऑफ़ द ईयर”
- एशियाई पुरस्कार, 2010 में “फिलैंथ्रॉपिस्ट ऑफ़ द ईयर”।
FAQ-
एयरटेल कंपनी के मालिक का नाम क्या है Airtel company owner name
सुनील भारती एयरटेल के मालिक हैं। Sunil Mittal owner of Airtel company
सुनील मित्तल नेट वर्थ Sunil Mittal net worth
सुनील मित्तल का नेट वर्थ 2021 के अनुसार 1,450 crores USD है।
भारती एंटरप्राइजेज का मालिक कौन है Who is the owner of Bharti Enterprises
सुनील भारती मित्तल भारती एंटरप्राइजेज का मालिक है।
भारती एयरटेल के सीईओ कौन हैं? Who is the CEO of Bharti Airtel?
गोपाल विट्ठल भारती एयरटेल के सीईओ Gopal Vittal is CEO of Bharti Airtel
एयरटेल के सीईओ का वेतन क्या है? What is the salary of CEO of Airtel?
एयरटेल के सीईओ Gopal Vittal गोपाल विट्टल सालाना लगभाग 169.73 करोड़ की कमाई करते हैं।
भारत में एयरटेल के सीईओ कौन हैं? Who is the CEO of Airtel in India?
Gopal Vittal गोपाल विट्टल भारत में एयरटेल के सीईओ CEO हैं।
एयरटेल मालिक देश Airtel owner country
भारतीय Indian है।
सुनील मित्तल का पूरा नाम क्या है? What is the full name of Sunil Mittal?
सुनील मित्तल का पूरा नाम सुनील भारती मित्तल है।
एयरटेल का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है?
सुनील भारती मित्तल एयरटेल का मालिक है और यह एक भारतीय कंपनी है।
एयरटेल कंपनी की स्थापना कब हुई?
एयरटेल की स्थापना 7 July 1995 में सुनील भारती मित्तल द्वारा किया गया था
Important Link…
- अधिकार से आप क्या समझते हैं? अधिकार के सिद्धान्त (स्रोत)
- अधिकार की सीमाएँ | Limitations of Authority in Hindi
- भारार्पण के तत्व अथवा प्रक्रिया | Elements or Process of Delegation in Hindi
- संगठन संरचना से आप क्या समझते है ? संगठन संरचना के तत्व एंव इसके सिद्धान्त
- संगठन प्रक्रिया के आवश्यक कदम | Essential steps of an organization process in Hindi
- रेखा और कर्मचारी तथा क्रियात्मक संगठन में अन्तर | Difference between Line & Staff and Working Organization in Hindi
- संगठन संरचना को प्रभावित करने वाले संयोगिक घटक | contingency factors affecting organization structure in Hindi
- रेखा व कर्मचारी संगठन से आपका क्या आशय है ? इसके गुण-दोष
- क्रियात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ? What do you mean by Functional Organization?