समाजशास्त्र एवं निर्देशन / SOCIOLOGY & GUIDANCE TOPICS

व्यावसायिक निर्देशन का अर्थ | Meaning of Vocational Guidance in Hindi

व्यावसायिक निर्देशन का अर्थ | Meaning of Vocational Guidance in Hindi
व्यावसायिक निर्देशन का अर्थ | Meaning of Vocational Guidance in Hindi

व्यावसायिक निर्देशन का अर्थ स्पष्ट कीजिए।

व्यावसायिक निर्देशन का अर्थ (Meaning of Vocational Guidance)

‘व्यावसायिक निर्देशन’ का शाब्दिक अर्थ है- किसी व्यक्ति को व्यवसाय से सम्बन्धित निर्देशन प्रदान करना, परन्तु ‘व्यावसायिक निर्देशन’ के वास्तविक अर्थ को समझने के लिए इसके शाब्दिक अर्थ तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है। विभिन्न विद्वानों ने इसे परिभाषित करने का प्रयास किया है। उनके विचारों को जाने बिना इसके वास्तविक अर्थ को समझना असम्भव है। प्रसिद्ध विद्वानों के विचार निम्न प्रकार हैं-

1. सुपर के अनुसार- “व्यावसायिक निर्देशन ऐसी प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को व्यवसाय में समायोजन होने, मानवीय शक्ति का प्रभावशाली प्रयोग करने और समाज के आर्थिक विकास के लिए सुविधायें प्रदान करने में सहायता देती है।”

(“Vocational Guidance is the process of helping the individual so that he may adjust in the occupation and may make effective use of human power and to provide facilities for economic development of the society.”) -Super

2. मायर्स के शब्दों में- “व्यावसायिक निर्देशन युवाओं की अमूल्य प्रकृति एवं क्षमताओं तथा उन्हें स्कूल में दिए जाने वाले बहुमूल्य प्रशिक्षण के संरक्षण का बुनियादी प्रयास है। “

(“Vocational Guidance is fundamentally an effort to conserve the priceless nature, capacities of youth and the costly training provided for youth in the school.”) – Mayers

3. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (1949) के अनुसार- अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपनी 1949 की रिपोर्ट में ‘व्यावसायिक निर्देशन’ से सम्बन्धित विचार इस प्रकार प्रकट किये हैं, “व्यावसायिक निर्देशन व्यक्ति को व्यवसाय चयन से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान और उसकी व्यक्तिगत विशेषताओं एवं व्यावसायिक अवसर के अनुसार प्रगति करने में सहायता प्रदान करती है। “

(“Vocational Guidance is the assistance given to an individual in solving problems related to occupational choice and progress with due regard for the individual characteristics and their relation to occupational opportunity.”) -International Labour Organisation

4. राष्ट्रीय व्यावसायिक निर्देशन संघ अमेरिका (1937) के अनुसार राष्ट्रीय व्यावसायिक निर्देशन संघ, अमेरिका ने 1937 में अपनी रिपोर्ट में ‘व्यावसायिक निर्देशन’ को परिभाषित करते हुए कहा था, “व्यावसायिक निर्देशन ऐसी प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को व्यवसाय चुनने, उसके लिए तैयार करने, उसमें प्रवेश करने और उसमें प्रगति करने में सहायता प्रदान करती है।”

(“Vocational Guidance is the process of assisting the individual to choose an occupation, prepare for it, enter upon and progress it.”)

IMPORTANT LINK

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: targetnotes1@gmail.com

About the author

Anjali Yadav

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

Leave a Comment