विद्यालयों में उचित अनुशासन उत्पन्न करने के लिए सुधारों के लिए सुझाव दीजिए।
विद्यालयों में उचित अनुशासन स्थापित करने के लिए सुझाव (Suggestions to Maintain Proper Discipline in School)
विद्यालयों में उचित अनुशासन स्थापित करने के लिए सुझाव निम्नलिखित हैं-
1. अध्यापकों और विद्यार्थियों के निकटतम सम्बन्ध स्थापित करना (Teachers Students Close Contact be Maintained) – अध्यापकों को विद्यार्थियों के पिछड़ेपन को समझकर उसके अनुसार उनका नेतृत्व करना चाहिए। अध्यापक का व्यक्तित्व भय तथा दबाव वाला नहीं, अपितु एक मित्र और पथ-प्रदर्शक वाला होना चाहिए।
2. शिक्षा राजनीतिक प्रभाव से स्वतन्त्र हो (Education should be Free from Cheap Party Politics) – राजनीतिक पार्टियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रचार करने के लिए नहीं लगाना चाहिए। उन्हें राष्ट्रीय राजनीति को अच्छी प्रकार समझने तथा सराहने योग्य बनाना चाहिए।
3. शिक्षण विधियों को सुधारना (Methods of Teaching should be Improved) – शिक्षा के ढंग ऐसे होने चाहिएँ, जिनमें बालक स्वयं कार्य करके वास्तविक रूप में शिक्षा प्राप्त करें। इस प्रकार वास्तविक रूप में कार्य करते हुए उनका ध्यान शरारतों की ओर नहीं लगता।
4. विद्यार्थियों की निराशा को दूर करना (To Overcome Frustration of Students) – विद्यार्थियों की निराशा को दूर करने के लिए अवश्य ही कोई प्रयत्न करना चाहिए। इनकी धन सम्बन्धी कठिनाइयों को दूर करना चाहिए। उन्हें कुछ समय के लिए ऐसा कार्य देना चाहिए, जिससे उन पर शारीरिक तथा मानसिक बोझ न पड़े। निर्धन बालकों को नाम मात्र मूल्य पर खाना दिया जाना चाहिए।
5. स्कूल के प्रबन्ध को प्रजातन्त्रीय बनाना (School Administration on Democratic Lines) – विद्यालय का प्रत्येक कार्य प्रजातन्त्रीय आधार पर किया जाना चाहिए। अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को विद्यालय का कार्य सहयोग से ही करना चाहिए। ऐसे विद्यार्थियों के हाथ में यह प्रबन्ध नहीं देना चाहिए, जो अपना उत्तरदायित्व न समझते हों।
6. सहगामी क्रियाओं का प्रबन्ध करना (Co-curricular Activities should be Provided)- सहगामी क्रियाओं की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों के विचारों को सही मार्ग पर लाया जा सके। इन क्रियाओं को लाभकारी समझा जाना चाहिए। यह क्रियाएँ बालक को अच्छी शिक्षा के अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए मौलाना आजाद ने कहा है, “अनुशासन तो नौजवानों की शक्ति को उचित मार्ग दिखाने से प्राप्त हो सकता है, दबाव से नहीं।” (Discipline may be achieved by giving proper direction to the energy of the youth and not by suppression) 3 प्रकार संगठित सहगामी क्रियाएँ बालकों में उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना उत्पन्न करती हैं।
7. अध्यापकों के मान को पुनः स्थापित करना (Teacher’s Prestige must be Restored)- अध्यापकों को मान और सम्मान देकर उनकी पदवी महत्वपूर्ण बनाई जाए, जिससे कि अपने धन्धे में रुचि लेकर कार्य करें। इसलिए उनका वेतन बढ़ाया जाए और उनका सामाजिक स्तर ऊँचा किया जाए। एक मन्त्री ने यहाँ तक कह दिया है कि अध्यापकों से चपरासियों का वेतन अच्छा है, इसलिए अध्यापक विद्यार्थियों की ओर ध्यान नहीं देंगे और अपने धन्धे को सुधारने के लिए ही प्रयास करेंगे।
8. सदाचारिक विषयों की शिक्षा प्रदान करना (Education of Moral Values)- बालकों को सदाचार की मान्यताओं का महत्व वास्तविक रूप में दिखाना चाहिए। धार्मिक शिक्षा द्वारा ही ऐसी मान्यताओं की शिक्षा देनी चाहिए।
IMPORTANT LINK
- सामाजिक परिवर्तन के सिद्धान्त | Theories of Social Change in Hindi
- सामाजिक परिवर्तन की प्रमुख विशेषताएँ | Major Characteristics of Social Change in Hindi
- सामाजिक प्रगति तथा सामाजिक परिवर्तन में अन्तर | Difference between Social Progress and Social Change in Hindi
- सामाजिक परिवर्तन का अर्थ तथा परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Social Change in Hindi
- सामाजिक परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
- पारिवारिक विघटन को रोकने के उपाय | ways to prevent family disintegration in Hindi
- पारिवारिक विघटन के कारण | causes of Family disintegration in Hindi
- पारिवारिक विघटन से आप क्या समझते हैं?
- परिवार के प्रकार | Types of Family in Hindi
- सामाजिक विघटन के प्रकार एंव प्रभाव | Types and Effects of Social Disruption in Hindi
- सामाजिक विघटन के प्रमुख कारण क्या हैं ?
- सामाजिक विघटन से आप क्या समझते हैं ? इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- भावात्मक एकता से आप क्या समझते हैं ? भावात्मक एकता की आवश्यकता, बाधायें, समिति, एंव कार्यक्रम
- राष्ट्रीय एकता एवं विद्यालय पाठ्यक्रम | National Integration and School Curriculum in Hindi
- परिवार से आपका क्या तात्पर्य है ? परिवार का अर्थ, परिभाषाएँ एंव विशेषताएँ
- समाजीकरण के सिद्धान्त | दुर्खीम का सामूहिक प्रतिनिधान का सिद्धान्त | कूले का दर्पण में आत्मदर्शन का सिद्धान्त | फ्रायड का समाजीकरण का सिद्धान्त | मीड का समाजीकरण का सिद्धान्त
- समाजीकरण का महत्त्व तथा आवश्यकता | Importance and Need of Socialization in Hindi
- समाजीकरण का क्या अर्थ है ? समाजीकरण की विशेषताएँ, सोपान एंव प्रक्रिया
- बेरोजगारी क्या है ? भारतीय कृषि में बेरोजगारी के कारण एंव उपाय
- स्त्रियों की समानता के लिए शिक्षा हेतु नई शिक्षा नीति में प्रावधान
- परिवार के क्या कार्य हैं ? What are the functions of the family?
- राष्ट्रीय एकता अथवा राष्ट्रीयता का अर्थ एवं परिभाषा | राष्ट्रीय एकता के मार्ग में बाधाएँ | अध्यापक या शिक्षा का राष्ट्रीय एकता में योगदान
- भारत में स्त्रियों में शिक्षा के लिए क्या किया जा रहा है ?
- बेरोजगारी के कितने प्रकार हैं ? प्रत्येक से छुटकारे के साधन
- व्यक्ति और समाज के पारस्परिक सम्बन्ध | Relationship between Individual and Society in Hindi
Disclaimer